शिमला. हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला के अनाडेल से राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर में बतौर सीएम दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरी. वह दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस यात्रा में वह दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति से आज औपचारिक मुलाकात करेंगे.
युवा मुख्यमंत्री राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भेंट करेंगे. 12.30 बजे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाएंगे. तो वहीं सवा एक बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इस दौरान जयराम ठाकुर हालिया चुनाव और सरकार गठन की पूरी रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंपेंगे.
साथ ही मंत्रीमंडल में किसे क्या पोर्टफोलियो दिया जाना है. उस पर भी अंतिम मुहर लगाई जाएगी. इसके साथ ही मुख्य संसदीय सचिव व बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों पर किसकी ताजपोशी की जाएगी, इस बारे में राय मशवरा करेंगे. इस यात्रा में उनके साथ भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर श्रीकांत बाल्दी भी दिल्ली रवाना हुए है.
सभी नेताओं का आभार जातायेंगे
बताया जा रहा है इस दौरान वह राज्य के आर्थिक मजबूती के लिए केंद्र से विशेष वित्तीय सहायता की मांग करने के साथ साथ उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सभी नेताओं का आभार भी जताएंगे. देरशाम केंद्रीय नेताओं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं. वह कल शनिवार को दोपहर बाद शिमला लौटेंगे. उम्मीद की जा रही है कि उनके लौटते ही मंत्रियों पोर्टफोलियो मिल जाएंगे.