नाहन(सिरमौर). एलीमेंटरी विभाग सिरमौर के शिक्षा उपनिदेशक दिलीप सिंह नेगी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शिक्षा उपनिदेशक ने प्राइमरी टीचर फैडरेशन (पीटीएफ) के जिलाध्यक्ष एवं जेबीटी अध्यापक सुदर्शन ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. जबकि 7 शिक्षकों का वेतन फिलहाल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. निलंबित जेबीटी अध्यापक सुदर्शन ठाकुर जिले के राजगढ़ ब्लॉक के कनेच स्कूल में तैनात हैं.
इस मामले में गिरी निलंबन की गाज, 18 पर थे आरोप
कार्यालय में हुड़दंग मचाने को लेकर पूरी स्थिति से बीओ नाहन नरेश शर्मा ने शिक्षा उपनिदेशक को लिखित शिकायत की थी. शिकायत में बीओ नरेश शर्मा ने आरोप लगाया था कि पीटीएफ के अध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर व अन्य शराब के नशे में उनके कार्यालय में पहुंचे. साथ ही खेल प्रतियोगिता के ड्यूटी लगाने को लेकर दबाव बनाने लगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित कुल 18 अध्यापक मौजूद थे. शिकायत में कहा गया था कि इन सभी ने उनके साथ गाली गलौच की और उन्हें जमकर धमकाया भी.
क्या कहते हैं शिक्षा उपनिदेशक
उधर पूछे जाने पर शिक्षा उपनिदेशक दिलीप सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बीओ की शिकायत पर संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते जेबीटी अध्यापक सुदर्शन ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. जबकि 7 अन्य अध्यापकों के तब तक वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए है, जब तक वह अपना सही जवाब नहीं दे देते. उन्होंने कहा कि बीओ के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौच, धमकी व शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोपों के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.