रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आर्थिक और सामाजिक आजादी की जरूरत बताई है. मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि भले ही हमें राजनीतिक आजादी मिल गई हो लेकिन अभी आर्थिक और सामाजिक आजादी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार बापू के सपनों को पूरा करने में लगी हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो जीवन दर्शन दिए हैं उसपर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी से बापू के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की बात कही.
2022 तक सभी परिवारों को घर देने की बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना उनके सरकार की प्राथमिकता है.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हे याद करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा में लाया जायेगा.
कुष्ठ रोगियों के लिए बापू की दृष्टि महज उनके उपचार तक सीमित नहीं थी बल्कि वह उन्हें समाज की मुख्यधारा में भी लाना चाहते थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी भी यही कोशिश कर रहे हैं। आइये कुष्ठ रोग निवारण दिवस के अवसर पर हम बापू के सपनों को पूरा करें #NewJharkhand pic.twitter.com/OqgBA23FWc
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 30, 2018
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने दूसरे की स्वच्छता के प्रति संंवेदनशील होने की अपील भी की है.
यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वच्छता के साथ दूसरों की स्वच्छता के प्रति संवेदनशील नहीं है तो ऐसी स्वच्छता बेईमानी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इन्ही विचारों से प्रेरणा लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने #SwachhBharat का सपना देखा है और हमें उसे किसी कीमत पर पूरा करना है https://t.co/U6KP70EMQz
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 30, 2018
मौके पर उन्होंने राष्ट्रपिता के प्रिय भजन भी गुनगुनाएंं और बच्चों के साथ फोटो खिचवाई.