रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को अपने एक वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. गुरुवार 26 नवंबर को रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. सोरेन ने कहा कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
सभी चीजों का ब्योरा उस रिपोर्ट कार्ड में रहेगा : सोरेन
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि 29 दिसंबर को पेश की जानेवाली रिपोर्ट में यह बताया जायेगा कि चुनौतियों से भरे इस राज्य में कैसे सरकार काम कर रही है.
इसके अलावा सरकार ने इस कोरोना संक्रमण काल में भी कैसे काम किया, क्या किया, क्या नहीं किया और कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है, सभी चीजों का ब्योरा उस रिपोर्ट कार्ड में रहेगा.
रिशवत लेने का मामला उठा तो बोले किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी
इस दौरान जब एक अधिकारी द्वारा रिशवत लेने का मामला उठा तो उन्होंने कहा कि बीडीओ हो, सीओ हो, डीसी हो, एसपी या फिर सचिव, सरकारी कार्यों में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
27 नवंबर को नेमरा में शहादत दिवस कार्यक्रम
27 नवंबर 1957 को महाजनों के विरोध में आंदोलन करने के कारण हेमंत सोरेन के दादा व शिबू सोरेन के पिता सोबरन मांझी की हत्या कर दी गयी थी. 27 नवंबर को नेमरा में शहादत दिवस कार्यक्रम होगा. इसमें शिबू सोरेन भी हिस्सा लेंगे.ज