हमीरपुर. टौणी देवी ब्लॉक में 3 ग्राम पंचायत संसाधन व्यक्ति और 3 ग्राम संसाधन व्यक्तियों की नियुक्ति की जा रही है. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2017 तक सभी दस्तावेजों की कॉपी के साथ ब्लॉक कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.
टौणी देवी सुजानपुर खंड विकास अधिकारी बमसन यशपाल परमार ने बताया कि उम्मीदवारों का साक्षात्कार 5 सितम्बर 2017 को टौणी देवी ब्लॉक कार्यालय में लिया जाएगा. ग्राम पंचायत संसाधन व्यक्ति के लिए कम से कम बीए पास तथा ग्राम संसाधन व्यक्ति के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है.
आवेदक को हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए. आवेदक कंप्यूटर का जानकार भी होना चाहिए. इसके साथ 1 मार्च 2017 तक अावेदक की उम्र 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.