हमीरपुर. गौरी लंकेश की हत्या को लेकर मीडिया जगत में गहरा रोष पनपा हुआ है और वे इस मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे है. कनार्टक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के लिए हमीरपुर में सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शन्ति के लिए कामना की.
वही वरिष्ठ पत्रकार एवं हमीरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश कंवर ने बताया कि आज पत्रकार गौरी लंकेश की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन सभी पत्रकार बंधुओं ने रखा. उन्होने बताया कि गौरी लंकेश ने फेक न्यूज के खिलाफ संपादक लिखा था. जिसकी कीमत उनको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
दो मिनट के मौन में वरिष्ठ पत्रकार पंकज भारतीय, डीपीआरओ विनय शर्मा, विक्रम ढटवालिया, विजय शामा, रविन्द्रचंदेल, प्रवीण कुमार, जसवीर कुमार, अशोक, विशाल, पुनीत, मोनिका, समित , कमल कृष्ण भी मौजूद रहे. बता दें कि कन्नड़ भाषा की पत्रिका ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक गौरी लंकेश की उनके बेंगलुरू स्थित निवास स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर सारे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.