धर्मशाला. चुनाव प्रचार समाप्त होने का समय नजदीक आ गया है. जिसे देखकर चुनाव में खड़े प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. इस कड़ी में धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर पर तंज कसा. सुधीर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला में आजादी के बाद जो विकास रुका हुआ था, उसे उन्होंने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरा किया है.
उन्होंने आगे कहा 2012 में जो चुनाव हुआ तब से लेकर अब तक जो पांच वर्ष का समय निकला है. वह समझते हैं कि धर्मशाला चुनाव क्षेत्र में सबके सहयोग से इतिहासिक समय निकला. धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा मिला, आज़ादी के बाद प्रदेश का पहला नगर निगम बना, स्मार्ट सिटी में इसका चयन हुआ है. योल जो कैंटोनमेंट है वह पहला कैंटोनमेंट हैं. जिसको भंग करने का निर्णय हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली चैतडू पंचायत में आईटी पार्क के लिए जगह दे दी गई है.यह वो ताकत थी जो आपने 2012 में वोट के जरिये आपने दी थी.
सुधीर शर्मा की घोषणाओं को हवा हवाई करार दिया
इस बारे जब भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री किशन कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा की घोषणाएं तो उन्होंने बहुत की थी. यहाँ की जनता को सब्जबाग भी दिखाए थे. उन्होंने सुधीर शर्मा की घोषणाओं को हवा हवाई करार देते हुए उनके द्वारा धर्मशाला में पांच प्रोजेक्टों के नकाम रहने का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा शर्मा ने धर्मशाला-त्रियुंड रोप-वे के नाम पर सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया, आईटी पार्क के नाम पर सुधीर ने पढ़े-लिखे नौजवानों के साथ छल किया, मोनो रेल को लेकर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा को फटकार लगाई, स्काई बस और सेटेलाईट टाउन के साथ-साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना यहां करवाने का वायदा किया था.