मंडी. जो महिलाएं भाजपा के टिकट पर दावेदारी जता रही हैं उनकी दावेदारी उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर तय की जाएगी. पार्टी टिकट आबंटन में यह देखेगी कि टिकट मांगने वाला जितने वाला उम्मीदवार है भी या नहीं. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही.
पंडोह के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंडी जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची सरोज पांडे ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट मिले इस बात की पैरवी की जाएगी. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि टिकट देने में पुरुष या महिला उम्मीदवार की जगह पर यह देखा जाएगा कि जिताऊ उम्मीदवार कौन हैं और उसे ही टिकट दिया जाएगा.