कुल्लु. जिला के शमशी में माता ज्वाला मंदिर बन कर तैयार हो गया है मंदिर प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ और माता का रथ नए मंदिर में विराजमान किया गया.
इस धार्मिक आयोजन में विशेष रूप से फोजल से माता ज्वाला, धारा से चामुंडा माता ढोल-नगाड़े और अपने हरियानो के साथ पधारी. जनाल से बाबा वीर नाथ, हरला से बाबा वीर नाथ, ढालपुर से बाबा वीर नाथ और चोंग से पार्वती माता और बिजली महादेव का निशान भी आया था.
ज्वाला माता मंदिर कमेटी के प्रधान जोगु रांम ने कहा कि मंदिर के निर्माण का कार्य जून 2013 से शुरू किया गया था और माता ज्वाला की कृपा से और समस्त हारियानों के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य दस दिसम्बर 2017 को पूरा हो गया.
उन्होंने कहा कि हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर पर माथा टेका और आशीर्वाद भी लिया. साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया था, जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर ज्वाला माता मंदिर कमेटी के प्रधान जोगु राम, उपप्रधान लाल चंद, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कपूर, सदस्य जोगध्यान, जठाली मायादास, कारदार इंद्रदेव, पुजारी राजेश ठाकुर, प्रताप चंद, मंदिर कमेटी के सभी सदस्य और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.