कांगड़ा(बैजनाथ). बड़ा भंगाल में मतदान करवाने के लिए टीम हेलिकॉप्टर की सहायता से नहीं बल्कि पैदल ही इस दुर्गम घाटी के लिए रवाना हुईं. निर्वाचन अधिकरी एवं एसडीएम डॉ. मुरारी लाल ने बताया कि मौसम के अनुकूल न रहने के कारण हेलिकॉप्टर इस घाटी में टीम के सदस्यों को लेकर नहीं जा पाया. इसके बाद टीम को वाया चंबा न्या-ग्रां तक गाड़ी की सहायता से पहुंचाया गया. जहां से सात सदस्यीय टीम पैदल ही इस घाटी में 22 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेगी.
इस समय बड़ा भंगाल पंचायत के करीब 359 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें जो लोग बीड में रह रहे है वह वहीं पर मतदान करेंगे. 70 मतदाता के लिये 7 अधिकारी 22 किलोमीटर की पहाड़ चढ़ाई करेंगे. बताया जा रहा है कि गांव के भी कुछ लोग इन अधिकारियों के साथ पैदल चल रहे हैं ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए.