कांगड़ा. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांगड़ा अपने आवास पर मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 40 सीटें जीत रही है और फिर से वीरभद्र मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
मोदी क्या हुआ तेरा वादा : बाली
पत्रकार वार्ता के दौरान बाली ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार ने जीएसटी लगाकर यहां की गरीब जनता पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लगने से छोटे-मोटे दुकानदारों का कारोबार ठप हुआ है. वहीं, बेरोजगार युवाओं को भी मोदी ने ठगा है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया.
बाली ने कहा महिला ने लिया भाजपा से बदला
बाली ने मंहगाई का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा गैस सिलेंडर का मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर आम जनता खासकर महिलाओं पर कड़ा प्रहार किया गया है. उन्होंने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में भारी बढ़ोतरी हो गई है. इन सबका बदला लेते हुए महिलाओं ने भाजपा के खिलाफ जाकर वोट दिया है.