कांगड़ा(इंदौरा). कंदरोड़ी में रविवार को वार्षिक कंदरोड़ी प्रीमियर लीग (के.पी.एल.) क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है. टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान मोतीलाल जोशी, उपप्रधान सागर सलारिया व पूर्व उपप्रधान कुलदीप कीपा विशेष रूप से सम्मिलित हुए. मुख्यातिथि मोती लाल जोशी ने 5100 रुपए टूर्नामेंट आयोजकों को दिए. पहला मैच कंदरोड़ी व तोकी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें तोकी टीम ने जीत हासिल की.
2 गेंद रहते जीता तोकी टीम ने मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंदरोड़ी की टीम ने 12 ओवर में 91 रन बनाए. कंदरोड़ी की तरफ से रूबी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तोकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बबलू की 26 गेंदों में 41 रन की पारी की बदौलत तोकी टीम इस मुकाबले में 6 विकेट और 2 गेंदें शेष रहते 92 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
विजेता टीम को 21 हजार
बबलू को ‘मैन ऑफ मैच’ के लिए चुना गया. समिति सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 21 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज शर्मा, कर्ण सिंह लीची, कर्ण जमवाल, राहुल ठाकुर, दविंद्र शर्मा, कृपाल सिंह, मनु, राज, रोहित कंवर आदि गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.