हमीरपुर. जिला भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की विशेष बैठक नव नियुक्त अध्यक्ष कै प्रीत्तम ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्ट हाऊस में संपन्न हुई. बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल शर्मा जिला भाजपा महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय शर्मा विशेष तौर उपस्थित रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भाजपा 26 जुलाई को स्थानीय बचत भवन में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में जिला के 14 शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. शहीदों के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला जाएगा एवं उनकी शहादत को नमन कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाएगी. पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करेंगे. जिन्होंने उनकी 40 वर्षों से पुरानी मांग ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना को लागू कर पूर्व सैनिकों का गौरव व मान सम्मान बढ़ाया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का भी धन्यवाद किया जाएगा. जिन्होंने 1989 में सांसद के रूप में लोकसभ पटल पर पूर्व सैनिकों की इस मांग को उठाया था. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है.
बैठक में अमरनाथ में यात्रियों पर किए गए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने पूर्व सैनिकों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम, केंद्र स्तर पर संपर्क करें और अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दें.