करसोग(मंडी). करसोग में प्रेस कल्ब की बैठक में वीरवार को अहम मुददों पर चर्चा हुई. बैठक करसोग के उपमंडल अधिकारी हितेश आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सराज विधानसभा से विधायक जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई गई.
बैठक में प्रेस क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक का उददेश्य वर्तमान में नई सरकार को शुभकामनाएं व बधाई संदेश देना था. इस बैठक में कई अन्य मुददों पर भी चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि जिन इलाकों में आधुनिक दूरसंचार की सुविधा का अभाव है वहां क्लब द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उपमंडल अधिकारी हितेश आजाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब करसोग को समाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
 
								 
         
         
         
        