मंडी(करसोग). मुख्य बाजार की सड़क सर्दी की पहली बारिश में ही दलदल बन गई. करसोग लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढ़ो में डाली गई मिट्टी व नालियों के ओवरफलों होने के कारण सड़क पर कीचड व कूड़ा इक्कठा हो गया. जिस कारण लोगों को सड़क पर चलने में मुश्किलें आने लगी.
भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष अमीचंद ने विभाग व सरकार के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि लोकनिर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन करसोग बाजार की इस दयनीय हालत की तरफ क्यों ध्यान नही दे रहे हैं. इस बारें में लोनिवि के एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि करसोग से ममेल तक टायरिंग के टेडर हो चुके हैं. सर्दी की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. जैसे ही गर्मी आ जाएगी टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेेगा.