हमीरपुर(भोरंज). खसरा-रूबेला टीकाकरण ने भोरंज के 13 स्कूली छात्रों को अस्पताल पहुंचा दिया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरेड़ी में छात्रों को लगाए गए टीकों के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में इन छात्रों को उपचार के लिए भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद अब सभी छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. गुरुवार को भोरंज में पेश आई इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. टीककारण के बाद अस्पताल में भर्ती हुए छात्रों की सूचना मिलते ही एसडीएम भोरंज व बीएमओ भी अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लेते दिखे.
इस घटना के बाद टीकाकरण को लेकर लोगों में भय है. भरेड़ी के राजकीय वरिष्ठ स्कूल के करीब 250 छात्रों को खसरा-रूबेला के टीके लगाए गए हैं. इस टीकाकरण के बाद अचानक कुछ बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई. कुछ बच्चों को चक्कर आने लगे और कंपकंपी महसूस होने लगी. यह देख स्कूल में हड़कंप मच गया. पहले छह बच्चों कि तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें भरेड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें भोरंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही सात और बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्हें भी भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया.
अब सभी छात्रों की हालत स्थिर है. स्कूल के प्रधानाचार्य मथुरा दास ने कहा कि सभी बच्चों को बुधवार को ही हिदायत दे दी गई थी कि भरपेट खाना खाकर ही स्कूल आएं. खाली पेट होने के कारण ही उन्हें ये तकलीफ हुई. हमने टीकाकरण का उचित प्रबंध किया था. बच्चों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अब चिंता की बात नहीं है.