ऊना. गांव पनोह में रामलीला देखने गए युवकों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. छोटी सी बात को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में दो युवकों ने एक 32 वर्षीय युवक पर चाकू से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान अवतार चंद निवासी पनोह के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्या के आरोप में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है.
जिला ऊना के गांव में चल रही रामलीला नाटक मंचन में देर रात करीब 11 बजे मामूली सी बात लेकर युवकों में हुई कहासुनी ने हत्या का रूप धारण कर लिया. रामलीला में किसी बात को लेकर पनोह निवासी 32 वर्षीय अवतार चंद की दो युवकों से बहस शुरू हो गई. बहसबाजी में दो युवकों ने अवतार चंद पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौका पर पहुंचकर घायल युवक को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
वहीं वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूतों को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है.