किन्नौर. रिकांगपिओ में बुंधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 18 दिसंबर 2017 को होने वाली मतगणना का पूर्वाभ्यास किया गया. जिसमें चुनावी ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को मतगणना के दिन होने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई.
रिटर्निग ऑफिसर डॉ. मेजर अवनिन्द्र शर्मा ने होने वाली मतगणना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मत गणना के लिए 10 टेबल लगाए जाएंगे. पूरी मतगणना 13 राउंड में पूरा की जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में 789 पोस्टल बेलैट जारी किये गए हैं. जिसमें से 372 सर्विस वोटर व 417 अन्य वोटरों के हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह चन्दन कपूर, सहायक-उपायुक्त सुरेन्द्र ठाकुर, पुलिस उप-अधीक्षक चन्द्र पौल, तहसीलदार निर्वाचन अधिकारी राजेश तोमर, तहसीलदार कल्पा व भाबानगर के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.