देहरा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लगे भष्ट्राचार के आरोप एवं कांग्रेस में पड़ी फूट आने वाले चुनावों में भाजपा को सीधे तौर पर फ़ायदा दिला सकते हैं. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद किरपाल परमार ने देहरा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होनें कहा कि वीरभद्र सिंह को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बनाये जाने का प्रभाव भाजपा पर नहीं पड़ने वाला है.
उन्होनें कहा कि भाजपा ने रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचारों के बारे में अवगत करवा दिया है.
किरपाल परमार से जब कांग्रेस के नेताओं की भाजपा में आने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो परमार ने कहा कि राजनीति में उचित समय पर उचित कारवाई की जाती है, यह राज़ की बात है और इसे राज़ ही रहने दें.