कुल्लू. विधानसभा क्षेत्र 23-कुल्लू की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 23 जनवरी से 14 फरवरी तक संबंधित तहसील कार्यालय में बूथ लेबल अधिकारी के कार्यालय में तथा प्रत्येक मतदान केंद्र में किया जा रहा है. एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुल्लू ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान नये मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तथा जिनकी आयु पहली जनवरी 2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है उनके नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा.
अशुद्ध नामों को शुद्ध किया जाएगा तथा विवाह, मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को काटा जाएगा जिसके लिए प्ररूप 6, 7, 8 व 8क जो समुचित हो भरा जाएगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 फरवरी व 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे दावे व आक्षेप दाखिल करने हेतु विशेष अभियान व बूथ लेबल एजेंटों की बैठकों का आयोजन किया जाएगा. जो मतदाता किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दूसरी बार बनाना चाहते हैं, वे भी अपना पहचान पत्र बनाने के लिए इस दौरान अभिहित अधिकारियों तथा बूथ लेवल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.