कुल्लू. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कुलंग गांव की पहाड़ियों से पुलिस ने एचआरटीसी में कार्यरत चालक को रेस्क्यू किया है. उक्त चालक बीते मंगलवार को कुंलग गांव की ओर घूमने के लिए गया हुआ था लेकिन वो देर शाम तक वापिस अपने कमरे में नहीं लौटा. जब वह वापिस नहीं पहुंचा तो एचआरटीसी के अधिकारियों ने इस बारे मनाली पुलिस को सूचित किया गया. चालक के गुम होने की सूचना मिलते ही डीएसपी पुनीत रघु की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और टीम उसे ढूंढने के लिए कुलंग गांव पहुंच गई. पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ अप्पर कुलंग की पहाडियों के पास पहुंची जहां चालक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
डीएसपी मनाली पुनीत ने बताया कि चालक की पहचान करतार निवासी जबोठ सरकाघाट के रूप में हुई है और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली लाया गया है. चालक की हालत बिलकुल ठीक है और इसकी जानकारी एचआरटीसी प्रबंधन को भी दे दी गई है. डीएसपी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि वो अनजान जगहों पर बिना जानकारी के बिलकुल ना जाए और अपने जाने के बारे में अपने परिजनों को अवश्य सूचित करे.