कुल्लू. ज्येष्ठा पंचायत में मनरेगा कार्य में गड़बड़झाले का आरोप लगा है. शिकायत में कहा गया है कि मनरेगा के तहत भू-संरक्षण विभाग द्वारा पंचायत को एक लाख रुपए भूमि सुधार के लिए सीस निवासी वेद राम के नाम पर आया है. हैरानी की बात है कि वेदराम को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. वेद राम ने बताया कि उन्होंने न कभी इसके लिए आवेदन किया और न ही उन्हें मालूम है कि उनके खाते में यह पैसा कब आया. पता चला कि मनरेगा के तहत भू-संरक्षण विभाग ने उनके नाम पर एक लाख रुपये भूमि सुधार के लिए भेजा है. जब तक वेदराम को पता चलता तब तक उनके खाते में से तीस हजार रुपए निकाल भी लिए गए.
वेदराम ने बताया कि उनके खेत में तो कोई भी कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसने लेबर लगाई और किसने इस काम की असैसमेंट किया है इसकी जांच होनी चाहिए. वेद राम ने बताया कि मेरी जमीन के फर्जी कागजात लगाकर इस कार्य को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह भू-संरक्षण विभाग को कभी भी इस तरह का आवेदन नहीं किया. वेद राम ने इस गड़बड़झाले की शिकायत कुल्लू के उपायुक्त यूनुस से कर दी है. उपायुक्त ने एडीएम को इसके जांच के आदेश दिए हैं.