कुल्लू. कुल्लू में सोमवार को जाईका रेस्टोरेंट में स्थानीय फोटोग्राफर ऐसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कुल्लू के लगभग 40 फोटोग्राफरों नें भाग लिया.
नई कार्यकारीणी का गठन किया गया
जिसमें एक नई कार्यकारीणी का गठन किया गया. यह कार्यकारीणी एक वर्ष के लिए गठित की गई है. यह चुनाव कुल्लू नगर परिषद के पार्षद गोपीचंद की अध्यक्षता में सम्मपन हुये. इस बैठक में सर्व सहमति से नव निर्वाचित कार्यकारीणी का गठन किया गया.
जिसमें चेयरमैन एसएस कुमार, प्रधान संजीब शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान संदीप काचरु, उप प्रधान अशोक राठौर, सचिव राकेश गोयल, महासचिव राम चैहान, सह सचिव पंकज, कोषाध्यक्ष आकिल खान, मुख्य सलाहकार अतुल सूद, जसवाल व कमल को बनाया गया और सलाहकार सुनील, अजय कुमार, निर्झर पंडित व चूनी लाल को बनाया गया.
इसके अलावा मिडिया प्रभारी संजय कुमार व डावे राम को बनाया गया तथा कानूनी सहलाहकार सुरेश सूर, साजू ठाकुर और वीरेश पठानिया को बनाया गया और कार्यकारीणी सदस्य में गोपाल, राकेश, जीवन प्रकाश, पूरन, गोपी चन्द, मन्नत, गगन, जगत, अशोक, रवि ठाकुर, छवील ठाकुर और सुधीर ठाकुर आदि को चुना गया.
कुल्लू फोटोग्राफर एैसोसिएशन के प्रधान संजीव शर्मा नें सभी नवनिर्वाचित कार्यकारीणी के गठित होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि बताया कि कुल्लू में फोटोग्राफरों को एक जुट होकर काम करना चाहिए और मिलजूल कर काम करना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी भी फोटोग्राफर भाई को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडें. उन्होंने बताया कि फोटोग्राफरों को पहचान पत्र निर्धारित किया जाएगा और उस के अधार पर वो काम कर सकते है. इसके अलावा अन्य समस्यायों के वारे में भी चर्चा की गई और उनका समाधान करनें का प्रयास भी किया गया.