कुल्लू. कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में कुल्लू पुलिस व एनसीबी की संयुक्त छापेमारी में नशीले पदार्थों सहित लाखों की नगदी बरामद की गई है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व एनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि यहां दो होटलों में लंबे समय से नशे का कारोबार हो रहा है.
पुलिस की टीम ने पहले एक होटल में रेड मारी तो वहां 166 ग्राम चरस बरामद किया गया. इसके साथ ही उसी होटल से 1 लाख 17 हजार 500 रुपए की नगदी बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने सोमनाथ निवासी पधर मंडी को गिरफ्तार किया है.
टीम ने जब दूसरे होटल में दबिश दी तो वहां से 150 ग्राम चरस, 2 ग्राम कोकीन और 20 एलएसडी पेपर बरामद किए गए. पुलिस ने दूसरे मामले में आरोपी गौरव निवासी सुल्तानपुर कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. होटल में कार्यरत एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों की भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा.