कुल्लू. जिला की जन शिकायतों के निवारण के लिये आने वाले दिनों में जन शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह योजना चारों उपमंडलों की दूरदराज पंचायतों के लिये भी है.
जिला के उपायुक्त युनुस ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को विभागीय योजनाओं से सीधा लाभ मिल सके और रुके पड़े कार्यों को गति प्रदान की जासके.
इस शिविरों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके साथ ही कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष खाका तैयार किया जाएगा और लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों के निवासियों को कुछ महीनों का राशन एडवांस में ही उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि बर्फबारी के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.