सोलन. सोलन से भाजपा के टिकट की दावेदार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शिला ने प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को विरोधियों का षड्यंत्र करार दिया है.
उन्होने कहा, “मैं जब भी चुनाव लड़ती हूँ, तब-तब विरोधी मुझे नीचा दिखाने के लिए जाति का मुद्दा उठाकर मुझे कमज़ोर करना चाहते है. हालांकि मैं कमज़ोर होने के बजाय ज्यादा प्रबलता से न केवल उठी हूँ बल्कि कई बार जीत भी हासिल कर चुकी हूँ.” उन्होंने कहा कि उनके सभी रिश्तेदार हरिजन हैं और उन्ही के बीच वह पली बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि वह हरिजन है, जिसका पुख्ता सबूत भी उनके पास है.
कुमारी शिला के मुताबिक, वह जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और तब भी आरक्षित सीट से ही लड़ी थीं. इसके इलावा वह पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में आरक्षित सीट से लड़ चुकी हैं. तब भी उनकी जाति का मुद्दा उठाया गया था और आज भी यह मुद्दा फिर से उठाया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त राकेश कंवर का यह बयान, उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है.
कुमारी शिला ने कहाकि वह इस षड्यंत्र के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगी.