भोरंज (हमीरपुर). लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सिटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन जालंधर के सौजन्य से दि मैग्नेट स्कूल हमीरपुर में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें लक्ष्मी मेमोरियल स्कूल का दूसरा स्थान रहा जो कि गर्व की बात है. इसमें विद्यालय के छात्रों को मोमेंटो और 2100 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए.
इस प्रतियोगिता में स्कूल की श्रेयाए अभिषेक व निखिल का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर प्रबंधक करतार सिंह चौहान तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी व भविष्य में कड़ी मेहनत कर अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रेरित किया.