सोलन (कसौली). धर्मपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के लिए प्राणप्रतिष्ठा और मंत्रजाप का सोमवार को तीसरा दिन था. इसकी जानकारी सनातम धर्म सभा के प्रधान नरेश गुप्ता और उपप्रधान बृज लाल गुप्ता ने देते हुए बताया कि मंदिर में मूर्ति स्थापना में प्राणप्रतिष्ठा और मंत्रजाप शनिवार से चल रहा. जोकि 21 फरवरी तक चलेगा और उसके बाद मूर्तियों की स्थापना हो जाएगी.
इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर श्री राम दरबार, राधा कृष्ण, माता सरस्वती, माता अनपुरणा, त्रिरुपुति बालाजी, लड्डू गोपाल जी, शिव परिवार सहित शिवलिंग की स्थापना होने जा रही है.
21 फरवरी को मूर्तियों की स्थापना होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान चंडी से आए आचार्य जयदेव शर्मा, परमसरूप शर्मा, सतीश शर्मा, परमानन्द शर्मा, पीताम्बर दत्त शर्मा, नरेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, योगेश शर्मा और मंदिर के पुजारी त्रिभुवन नाथ पांडेय के ओर से मूर्तियों की स्थापना और मंत्रजाप विधि करवाया जा रहा है.