नई दिल्ली. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात चुनाव के बाद समान विचारधारा की विपक्षी पार्टियों को राहुल गांधी के द्वारा एकजुट करने की बात कही है. चारा घोटाला मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर भाजपा को नेस्तनाबूत कर देंगी.
लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि राजनीति में युवा नेतृत्व का आगे आना जरूरी है. गुजरात विधानसभा चुनाव पर बोलते हुये लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस को 50 से अधिक सीटें आयेंगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तानाशाह और सांप्रदायिक बताते हुये लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरात सहित पूरे देश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है.
इसके साथ ही सोमवार की देर शाम निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी ने लालू से मुलाकात की. लालू ने उन्हें झारखंड में विपक्षी एकता को मजबूत करने की सलाह दी है. मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज कुमार, रामकुमार यादव, इरफान अंसारी आदि मौके पर मौजूद रहे.