रांची. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. सोमवार को मामले में दो लोगों की गवाही भी दर्ज की गई. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव दुमका मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में भी पेश हुए.
सीबीआइ की ओर से वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने नालंदा के वर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ और उत्तर प्रदेश के मेरठ के आरटीओ कार्यालय रिजिनल इंस्पेक्टर टेक्निकल चंपा लाल की गवाही सीबीआइ की ओर से दर्ज कराई. दोनों गवाहों ने तत्कालीन डीटीओ और आरटीओ रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के लिखे पत्र का सत्यापन किया. यह पत्र सीबीआइ एसपी रांची को लिखा गया था. गवाहों ने वाहनों के रजिस्ट्री की भी पहचान की है. जिनमें चारा को ढोने के लिए स्कूटर जैसे वाहनों का प्रयोग किया गया है.
लालू के अलावा पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित बेक जूलियस, फूलचंद सिंह, मो. सईद, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, दयानंद कश्यप सहित न्यायिक हिरासत में रहे अन्य आरोपी भी पेश किए गए हैं.
राजद नेता गिरिनाथ सिंह, कैमूर के पैक्स अध्यक्ष व कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सचिदानन्द सिंह यादव भभुआ उपचुनाव के लिए टिकट की दावेदारी जताने के लिए कोर्ट परिसर में दिखे. वहीं जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका प्रसाद के पुत्र सुदय यादव, पटना के जिलाध्यक्ष संटू कुमार यादव और संतोष यादव भी टिकट के लिए आए हुए हैं.