नई दिल्ली. बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा सोमवार की सुबह निधन हो गया. उनका निधन दिल्ली के अस्पताल राम मनोहर लोहिया में हुआ. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब थे. 75 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. रघुनाथ प्रधानंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह केंद्र में उद्योग राज्य मंत्री रहे. इसके साथ ही रघुनाथ बिहार के बेतिया से आरजेडी के सांसद रहे.
वह 1960 से सक्रिय राजनीति में रहे. कांग्रेस, जनता दल, आरजेडी, जनता दल (यूनाइटेड) और फिर लालू प्रसाद यादव की पार्टी में दोबारा शामिल हुए. वह छह बार शिवहर से विधायक रहे और दो बार सांसद बने. एक बार गोपालगंज से और दूसरी बार बेतिया से.