रांची. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी सीबीआई की विशेष अदालत में हुई. मंगलवार को उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल से कोर्ट लाया गया. एक दिन पूर्व भी चारा घोटाले के दो अन्य मामले में भी लालू प्रसाद यादव अदालत में पेश हुए. वे डोरंडा और दुमका कोषागार से अवैध निकासी निकासी मामले की सुनवाई के लिए पेश हुए थे.
सोमवार को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी उनके साथ रहे.मालूम हो कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद चारा घोटाले की रोजाना सुनवाई हो रही है.