हमीरपुर(भोरंज, गरसाहड़ पंचायत). उपमंडल की पंचायत गरसाहड़ के गांव गरसाहड़ में तेंदुए ने 24 वर्षीय युवती को घायल कर दिया है. इस घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया है. हालांकि युवती की टांग में खरोंचें ही आई हैं, फिर भी लोग डरे व सहमे हुए हैं.
गौरतलब है कि गरसाहड़ गांव की तनुजा शर्मा भरेड़ी से गरसाहड़ शाम के समय घर जा रही थी. उसी समय घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. उसके चाचा तेज नाथ शर्मा भी उसके साथ ही कुछ दूरी पर चल रहे थे. जैसे ही तेंदुआ ने तनुजा पर हमला किया, लड़की ने भी साहस का परिचय देते हुए तेंदुए को पकड़ लिया, लेकिन तेंदुए ने जोर से छलांग लगाई और भाग गया. इसी बीच लड़की और उसके चाचा की आवाज सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए.
तेंदुए के साथ संघर्ष में तनुजा की टांग में खरोंचें आईं हैं. युवती का प्राथमिक उपचार किया गया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें अंधेरे में जाने से डर लग रहा है. खेती का काम सिर पर होने से उन्हें झुंड बनाकर खेतों में काम करना पड़ रहा है. शाम को अंधेरा होने पर तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.