किन्नौर(रिकांगपिओ). पिछले कुछ दिनों से किन्नौर जिले के रिब्बा में आंतक मचा रहे आदमखोर तेंदुए के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.
रिब्बा गांव मे इस आदम खोर तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाकर मार डाला था. जिस पर ग्रामीणों ने विभाग से इससे निजात दिलाने की मांग की थी. सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शूटर के सहयोग से आदमखोर तेंदुए को मार गिराया गया.
आदमखोर घोषित किया गया था
तेदुए के मारे जाने के बाद रिब्बा के ग्रामीणों को तेंदुए के आतंक से निजात मिली है. वन मंडल अधिकारी किन्नौर एंजेल चौहान ने कहा कि रिब्बा गांव में तेदुए ने आंतक मचा रखा था तथा 9 नवंबर को रिब्बा में 74 वर्षीय बुजुर्ग कमान देवी को तेदुए ने शिकार बनाया था. उसी दिन से आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दे दिए गए थे.
चार शूटरों ने किया ढेर
उन्होने कहा कि रिब्बा के चार शूटर जयराज नेगी, चंद्र गोपाल कमारु निवासी, रतन सिंह व रामप्रकाश नेगी ने सोमवार प्रात: साढ़े सात बजे तेंदुए को मार गिराया, जिसका पोस्टमॉर्टम रिकांगपिओ में किया गया.