कुल्लू. विश्व बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहित बंसल ने छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाया.
अधिवक्ता तेजा सिंह ने भी छात्राओं को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी. प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद किया.
उधर, लगघाटी की ग्राम पंचायत डुघीलग में भी विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया. इस दौरान पंचायतवासियों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. मोहित बंसल ने बताया कि आम लोगों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए नालसा ने महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं. मुफ्त कानूनी सहायता योजना इन्हीं योजनाओं में से एक है.
एससी-एसटी वर्ग के लोग, विकलांग, महिलाएं, आपदा पीड़ित, गरीब, असहाय और सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले लोग मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है. पात्र लोगों को इस योजना के अलावा नालसा की अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाना चाहिए.