कुल्लू. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुल्लू-मनाली में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है. कुल्लू जिला मनाली, कसोल, मणिकर्ण समेत विभिन्न क्षेत्रों में रोजना हजारों पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटन सीजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सीजन के दौरान खाने पीने के चीजों की सही गुणवत्ता का ध्यान रखने लिए विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है. पर्यटन सीजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें होटलों और ढाबों पर नजर बनाए हुए है. विभाग की टीमें अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर वहां पर खाद्य पदार्थों की जांच भी कर रही है.
विभाग की ओर से होटलों और ढाबों संचालकों को भी हिदायत दी जा रही है. विभाग की ओर से उन्हें यह भी सलाह दी जा रही है कि लोगों को बासी भोजन न खिलाएं. होटल और ढाबा संचालकों को स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा जा रहा है.
सीएमओ कुल्लू सुशील चंद्र ने बताया कि पर्यटन सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद है. होटलों और ढाबों का औचक निरीक्षण कर खाद्य वस्तुओं की जांच की जा रही है. बासी भोजन या स्वच्छता का ध्यान न रखने वालों पर विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.