हमीरपुर (सुजानपुर). सुजानपुर शहर की अलग-अलग जगहों पर प्रेमरत युवा जोड़े देखे जा सकते हैं. प्रेम का आलम यह है कि सुजानपुर के लगभग सभी धार्मिक स्थल प्रेमी जोड़ों के मिलने की जगह बन चुके हैं।
प्रेमी जोड़ों का अड्डा
इसके साथ ही चौगान के मध्य महाराजा संसार चंद के महलों में टीहरा मुख्य मार्ग सैनिक स्कूल सुजानपुर के आसपास ग्राउंड की ग्रिल के पास अकसर ऐसे जोड़ों को बैठे देखा जा सकता है. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के मुख्य रास्ते पर एक साथ कई प्रेमी जोड़े बैठे रहते हैं. यहां पर पूरा दिन लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन इन प्रेमी जोड़ों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाया
हाल ही में एक प्रेमी जोड़े का एक दर्दनाक किस्सा सामने आया है. एक प्रेमी जोड़े ने जहर निगलकर अपनी जान दे दी. बीते शनिवार को भी मुख्य बस स्टैंड पर बनी वर्षा शालिक में एक ऐसा ही किस्सा समाने आया. स्थानीय निवासियों द्वारा उन्हे पकड़े जाने से घबराये युवा जोड़े ने माफी मांगकर अपनी जान छुड़ाई. सुजानपुर के नागरिक संगठनों और मुख्य शहर वासियों ने पुलिस से आग्रह है किया है कि ऐसे युवक-युवतियों पर कड़ी नजर रखी जाए.