शिमला. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम ने शुक्रवार को सेना प्रशिक्षण कमान, शिमला में 20वें जनरल आॅफिसर कमाडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया.
ले. जन. नरवाने ने जून 1980 में सिक्ख लाइट इन्फैंट्री की 7वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त किया. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से स्नातक, अपने प्रख्यात करियर में उत्तरी-पूर्व तथा जम्मू और कश्मीर के सक्रिय प्रतिकूल विद्रोह वातावरण, दुर्गम क्षेत्र और शान्तिकाल में अपने विभिन्न पदों पर बेहतरीन सेवा की है.
उन्होंने राष्ट्रीय राइफल बटालियन को कश्मीर घाटी में व पैदल सेना ब्रिगेड और असम राईफल में इंस्पेक्टर जनरल के पद को उत्तरी-पूर्व में तथा भारतीय सेना की प्रतिष्ठित स्ट्राइक कोर में कुशल कमांड की है. जनरल आॅफिसर ने आर्मी वार कालेज में अनुदेशक और म्यांमार में भारतीय रक्षा के सहचरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जनरल आफिसर ने चेन्नई विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में स्नातकोत्तर तथा इंदौर के डी.ए.वी.वी से डिफेंस एंड मैनजमेंट में एम.फिल की उपाधि प्राप्त की है.