ऊना : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान माफिया राज पूरी तरह सक्रिय रहा है. यह बात कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र कंवर ने कही. कंवर ने कहा कि सीएम से लेकर कांग्रेस के बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. हिमाचल को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए परिवर्तन रथ यात्रा शुरू की है. यह रथ यात्रा 4 जुलाई को कुटलैहड़ विधानसभा हल्के में प्रवेश करते हुए 5 जुलाई तक जनता को कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से अवगत करवाएगी.