नई दिल्ली. महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार (15 दिसंबर) को राज्य के 29 नगर निगमों, जिनमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी शामिल है, के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सभी 29 नगर निगमों के लिए एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी 2026 को होगी।
2,869 पार्षदों का होगा चुनाव
इन चुनावों में कुल 2,869 नगरसेवकों (Corporators) का चुनाव किया जाएगा। अनुमान है कि तीन करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए संपन्न कराई जाएगी।
29 नगर निगम चुनाव: पूरा शेड्यूल
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि: 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025
नामांकन की जांच: 31 दिसंबर 2025
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 2 जनवरी 2026
मतदान: 15 जनवरी 2026
मतगणना: 16 जनवरी 2026
डुप्लीकेट वोटरों पर विशेष व्यवस्था
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में डुप्लीकेट नामों की समस्या से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं। जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं, उनके नाम के आगे डबल स्टार () का निशान लगाया जाएगा। ऐसे मतदाताओं को मतदान के दिन यह लिखित घोषणा देनी होगी कि वे किस मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे, साथ ही एक हलफनामा (Affidavit) भी जमा करना होगा।
आचार संहिता लागू
नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वहीं, मतदान से 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना अनिवार्य होगा।
इन 29 नगर निगमों में होंगे चुनाव
बृहन्मुंबई (BMC)
ठाणे
उल्हासनगर
कल्याण-डोंबिवली
औरंगाबाद
जलगांव
अहमदनगर
कोल्हापुर
भिवंडी-निजामपुर
नांदेड़-वाघाला
मालेगांव
लातूर
परभणी
नवी मुंबई
वसई-विरार
पुणे
नागपुर
पिंपरी-चिंचवड़
नासिक
सोलापुर
अमरावती
अकोला
मीरा-भायंदर
पनवेल
चंद्रपुर
सांगली-मिरज-कुपवाड़
धुले
इचलकरंजी
जालना
स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का पहला चरण 2 दिसंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ। वहीं, 24 स्थानीय निकायों के चुनाव 20 दिसंबर से स्थगित कर दिए गए थे। इन सभी चुनावों के नतीजे 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजनीतिक दृष्टि से अहम माने जा रहे इन नगर निगम चुनावों पर राज्यभर की निगाहें टिकी हुई हैं, खासकर BMC चुनाव, जिन्हें महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल माना जाता है।
