मंडी(धर्मपुर). सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर का जायजा लेने गये. उन्होंने पहले दिन बरच्छवाड़, बकारटा, दारपा, रखोह, रसैण, चोलथरा, कांगू का गलू, टीहरा, सज्योपिपलू, हुक्कल, लौंगणी का दौरा कर लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी.
बरच्छवाड़ और बकारटा में जनसभा को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के लोगों ने भाजपा को शत-प्रतिशत समर्थन देकर 60 सालों का इंतजार समाप्त कर प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में युवा हाथों में सौंपी है.
उन्होंने कहा कि सरकाघाट बस स्टैंड निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीर खड्ड के चैनलाईजेशन के लिए 100 करोड़ रूपये की संशोधित डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी गई है, जिसका प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को वित्तीय लाभ देने का अहम निर्णय लिया है, जिससे हजारों पूर्व सैनिक लाभान्वित होंगे .
उन्होंने कहा कि सरकाघाट में सिवरेज, पार्किंग, यातायात और बस स्टैंड आदि का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. इस अवसर पर जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री दलीप सिंह, युवा भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री रजत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य श्री राज कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती वंदना गुलेरिया, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी, श्री सुरेश जसवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.