नई दिल्ली. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने वाले माजिद अरशिद ने कश्मीर में अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद के आत्मसमर्पण के बाद मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा है कि ये माजिद खान द्वारा लिया गया अच्छा फैसला है. मैं इसके लिए उसकी तारीफ करता हूं और आश्वासन देता हूं कि उसे जल्द ही वो सामान्य जिंदगी में लौट जाएगा.
माजिद के आतंकवादी संगठन में शामिल होने के बाद गुरुवार को ही उसकी मां ने मीडिया के सामने उससे वापस आने की भावुक अपील की थी. सोशल मीडिया में एक वीडियो चल रहा था जिसमे वीडियो में उसकी मां को कहते हुए यह सुना जा सकता है कि लौट आओ और हमारी जान ले लो, उसके बाद चले जाना. तुम मुझे किसके लिए छोड़ गए?
मां की भावुक अपील सुनकर माजिद ने वापस आने का फैसला किया और आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले माजिद ने अपने फेसबुक पर एके47 के साथ फोटो डालते हुए लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने का ऐलान किया था.