मंडी. जोगिंद्रनगर वार्ड नंबर पांच के कन्या स्कूल से कॉलेज रोड तक लोक निर्माण विभाग ने दो महीने पहले रोड की टारिंग की थी वह अब उखड़ने लगी है. जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस सड़क पर यह टारिंग की गई थी वह लोक निर्माण विभाग के डिविजन से महज 100 मीटर की दूरी पर है.
पार्षद निर्मला देवी ने उठाए सवाल
कई बार विभाग से अपील करने के बाद इस सड़क पर टांरिग का कार्य किया गया था जो महज दो महीने बाद ही उखड़ने लगी है. जोगिंद्रनगर नगर पंचायत की अध्यक्ष व इस वार्ड की पार्षद निर्मला देवी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क कैसे उखड़ी इस बात की छानबीन की जाएगी. उन्होंने वादा किया कि सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.