मंडी(सुंदरनगर). पुलिस ने बस में सवार एक व्यक्ति के पास से 2 किलो चरस बरामद की है. सुंदरनगर पुलिस के एक दल ने एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह हाइवे पर पुंघ में नाका लगा रखा था. इस दौरान जोगिंद्रनगर से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका. जिसके बाद बस में सवार लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी को चरस सहित धर दबोचा.
शनिवार को कोर्ट में पेश होगा आरोपी
तस्कर की पहचान देवी राम (36) पुत्र बलवीर सिंह निवासी भंडेरी, सोनिपत, हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस दल ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. नाके पर पुलिस दल में एचएससी अश्वनी कुमार, आरक्षी सचिन और विजय सेन भी शामिल थे. थाना प्रभारी गुरबचन सिंह और डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को देवी राम को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया की छानबीन में जल्द ही पता लगाया जाएगा की युवक नशे की खेप को कहां पहुंचाने वाला था.