मंडी(करसोग). सीपीएस मनसा राम ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से हिमाचल विधान सभा में पहुंचने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में करसोग में विकास के कई नए आयाम स्थापित हुए.
2017 में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मनसा राम ने इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताया. ममलेश्वर होटल के चिंडी में प्रेसवार्ता कर मनसा राम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा पर जबरदस्त सुधार किया है. कांग्रेस पार्टी करसोग में विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है.
उन्होने कहा कि मोदी के झूठ का पता आम जनता को लग चुका है और प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी व वीरभद्र सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेगें.