सोलन. हिमफ्रेंड्स क्लब ने माल रोड पर मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में सोलन से 6 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हज़ारो दर्शको की भीड़ उमड़ी. इस मटकी तोड़ प्रतियोगिता में जहां लोगो ने भरपूर आनंद उठाया वहीं प्रतियागिता में हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश भी दिया गया.
मटकी तोड़ प्रतियोगिता में शुरू में कई टीमें धराशाई हुई लेकिन शूलिनी 11 टीम ने सभी टीमो से ज्यादा मजबूती संतुलन और एकता का परिचय देते हुए मटकी तोड़ने में जीत हांसिल की. विजेता टीम को पांच हजार रुपए नगद ईनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.