सिरमौर. नाहन शहर में भ्रष्टाचार की ऐसी सड़क बन रही है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. उससे भी ज्यादा हैरानी इस बात पर है कि शासन-प्रशासन आंख मूंदे मूकदर्शक बना हुआ है.
बता दें कि कई दिनों से बदहाल पड़ी नाहन शहर की सड़कों पर मैटलिंग का काम चल रहा है. मगर इस काम में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी गई है जो तस्वीरें बयान कर रही है. शहर के गन्नूघाट से लेकर दिल्ली गेट तक रातों रात की गई मैटलिंग एक दिन में ही उखड़ गई.
मैटलिंग कार्यो में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
सड़क निर्माण पर यहां गुणवत्ता के साथ सीधे तौर पर समझौता किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क के मैटलिंग कार्यो में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों ने पूरे मामले में उचित जांच की मांग की है. प्रशासन के सभी अधिकारी भी इन्हीं सड़कों पर घूमते फिरते हैं तो उनका ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता है. लोगों ने आगे कहा कि प्रशासन की भी कहीं न कहीं इस पूरे मामले में मिलीभगत है.