मंडी. मंडी जिला से पहले स्वास्थ्य निदेशक और इतिहासकार डॉ .चमन लाल मल्होत्रा का निधन हो गया. डॉ.चमन लाल मल्होत्रा का जन्म 29 मई 1935 को मंडी नगर में श्री हेम चंद मल्होत्रा और गंगी देवी के यहां हुआ.
विजय हाई स्कूल में दसवीं पास करने के बाद उन्होंने बल्लभ कॉलेज मंडी से एफएससी और होशियार पुर से बीएससी मेडिकल करने के बाद दरभंगा मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की परीक्षा पास की. जहां उन्होंने ऑनर्स और स्वर्ण पदक हासिल किया. डॉ.चमन लाल मल्होत्रा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एमएस रहे. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय बालटीमोर अमेरिका से नियोजन एवं संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया. जबकि संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के तत्वावधान में सियोल दक्षिण कोरिया से जनसंख्या नियंत्रण प्रशिक्षण प्राप्त किया.
स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए 1993 में हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में सेवानिवृत हुए डॉ. चमन लाल मल्होत्रा ने धर्म, इतिहास तथा योग का विशेष अध्ययन किया. हिमाचल का क्रांतिकारी इतिहास पुस्तक पर हिमाचल भाषा ,कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने चिकित्सक को लेकर एक उपन्यास भी प्रकाशित किया था. उनके निधन पर विभिन्न समाजसेवी एवं साहित्यिक संस्थाओं ने शोक प्रकट किया है.