ऊना. ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री विरेन्द्र कंवर ने कहाकि किसानों व ग्रामीणों के उत्थान के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है तथा यहां के लोगों की आर्थिकी में कृषि क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान रहता है, जिसके विकास के लिए विभागीय योजनाओं को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाया जाएगा. विरेंद्र कंवर आज बंगाणा में बंगाणा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
गरीबी उन्मूलन और स्वरोजगार से जुड़ेगा मनरेगा
उन्होने कहा कि भाजपा के प्रदेश व केंद्र के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी उन्हे सौंपी जिसके माध्यम से प्रदेश के किसानों एवं ग्रामीणों के उत्थान, जनकल्याण एवं विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाएगा ताकि लोगों की आर्थिकी के साथ-साथ स्वरोजगार के नए साधन सृजित किए जा सकें. इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर लघु व कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित ग्रामीणों में स्वरोजगार के नए साधन सृजित करने के भी प्रयास किए जाएंगे.
पेयजल के लिए भी हरसंभव कोशिश
विरेन्द्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना में सडकों पर बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान करने के लिए उनके विभाग द्वारा हरसंभव कदम उठाए जाएंगे तथा जल्द की बेहसहारा पशुओं को या तो किसानों के घर में या फिर गौशालाओं के भीतर पहुंचाने के लिए जल्द की कार्य किया जाएगा. गत पांच वर्षों के दौरान कुटलैहड निर्वाचन क्षेत्र में जहां विकास की विभिन्न ठप पड़ी विकास योजनओं को गति प्रदान की जाएगी तो वहीं इस क्षेत्र में लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी हरसंभव कदम उठाए जाएंगें. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में व्यास नदी से पानी उठाकर कुटलैहड़ के लिए एक बड़ी पेयजल योजना निर्मित की जाएगी जिसके पहले चरण में डीपीआर बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. बंगाणा धीरे-धीरे एक कस्बे का रूप धारण करता जा रहा है जिसके विकास के लिए आने वाले समय में मिनी सचिवालय, बस स्टैंड, सब्जी मंडी जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा. इससे पहले विरेंद्र कंवर का बंगणा प्रेस क्लब के सदस्यों ने शॉल व टोपी भेंट कर स्वागत किया तथा उनके मंत्री बनने पर बधाई दी.
जल्द ही बेहसरा पशुओं को गोशालाओं में भेजा जाएगा
इसके बाद विरेंद्र कंवर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि जिला में वर्तमान में लगभग दो हजार बेसहारा पशु हैं जिन्हे जल्द ही गौशालाओं के भीतर भेजा जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को जिला में निर्माणाधीन गौशालाओं के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करते हुए उन्हे संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ऊना जिला को बेसहारा पशुओं से मुक्त जिला बनाया जाएगा.
विरेंद्र कंवर का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
मंत्री का पदभार ग्रहण करने पर पहली बार अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर विरेंद्र कंवर का स्थानीय लोगों द्वारा बंगाणा, धुंदला, मलांगड, तनोह, कैहलवीं, लठियाणी, कोडरा, त्यासर, बुधान, नेरी, पडयोला, बल्ह इत्यादि स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा तोरणद्वार बनाकर, हार पहनाकर एवं बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर कुटलैहड भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल सहित कुटलैहड भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं बडी संख्या में कार्यकत्र्ता, एसडीएम संजीव धीमान, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, उपनिदेशक पशु पालन डॉ. अशोक सखुजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.