कांगड़ा (बैजनाथ). उतराला निवासी सुरिंद्र कुमार ने अपनी पत्नी रेणू देवी के अचानक घर से लापाता होने संबधित मामला पुलिस में दर्ज करवाया है. पुलिस में दर्ज शिकायत में सुरिंद्र कुमार ने कहा है कि पिछले 24 अगस्त को उसकी पत्नी तकरीबन 1 बजे घर से यह कह कर बाहर निकली थी कि उसे डॉक्टर के पास जाना है. फिर मैंने उसे पांच सौ रुपए भी दिए. दोपहर बाद तक कमला देवी घर वापिस नहीं आई, साथ ही अभी तक उसका पता नहीं चल सका. जिस कारण मुझे यहां आना पड़ा.
सुरिंद्र ने शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी सोनू नाम के एक व्यक्ति से मोबाईल पर बात करती थी और व्हाट्स ऐप पर बात करती थी. मुझे पूरा शक है कि यह व्यक्ति ही उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है. सुरिंद्र ने उस व्यक्ति का मोबाईल नंबर पुलिस को दे दिया है. उधर डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.